भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर महिला से चार लाख की ठगी

भिलाई नगर, 26 सितंबर(हि. स.) । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मे भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी करने का सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। महिला की शिकायत पर बीएसपी कर्मी सेक्टर 7 निवासी कृष्ण मूर्ति पात्रो के खिलाफ कोतवाली थाना सेक्टर 06 मे भादवि की धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित फरार बताया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 17 कादम्बरी नगर दुर्ग निवासी 27 साल की महिला ज्योति रखोंडे ने कोतवाली थाना सेक्टर 06 मे लिखित शिकायत किया कि भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी कृष्ण मूर्ति पात्रो पिता गोपीनाथ पात्रो, निवासी सेक्टर 07 क्वाटर नं. 1 बी सड़क ,12 भिलाई द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लेने एवं रकम नही लौट आने की शिकायत की। आरोपित ने मुझे झांसा दिया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मे भृत्य का पद रिक्त है। तुम्हे नौकरी लगवा दूंगा | नौकरी के नाम पर सितम्बर 2019 किश्तो मे कुल 4लाख रुपये उसके निवास स्थान सेक्टर 07 क्वाटर नं. 1/ बी सड़क नं. 12 भिलाई मे दिया गया है | किंतु नौकरी नही लगी उसके बाद प्रार्थीया द्वारा अनावेदक से अपना पैसा वापस मांगा। जिस पर अनावेदक ने 27जनवरी को नोटरी द्वारा रजिस्टार वचन पत्र निष्पादित कर तीन माह के भीतर पुरा रकम लौटाने के लिये आश्वासन दिया | किंतु आज दिनांक तक अनावेदक द्वारा रकम वापसी नही किया । कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 372 /2020 भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।

Related Articles

Back to top button