SBI के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी की मुश्किलें बढ़ी, जमानत अर्जी खारिज, भेजा जेल

जैसलमेर. जैसलमेर होटल लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किये गये एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर 15 नंवबर तक न्यायिक अभिरक्षा भेजने के दिए आदेश दे दिये हैं. पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी के अधिवक्ता की ओर से ADJ कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन अगर आज वहां सुनवाई नहीं हुई तो संभवतया प्रतीप चौधरी की दिवाली जेल की सलाखों के पीछे ही मनेगी.

एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर आज जैसलमेर लाया गया था. उसके बाद उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया. उनके अधिवक्ता ने जमानत अर्जी पेश की. सीजेएम हनुमान सहाय जाट ने सुनवाई के बाद प्रतीप चौधरी की जमानत अर्जी खारिज कर उनको 15 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिये. उसके बाद चौधरी को जेल ले जाया गया.

Related Articles

Back to top button