दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में आग लगने से 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुई राख

राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रात आग लग गई। बताया जा रहा है कि तुगलकाबाद गांव की झुग्गियों में यह आग लगी है और एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से यह आग बढ़ती चली गई। इस हादसे में 200 से ज्यादा झुग्गियां और गोदाम जलकर राख हो गए हैं। जब यह आग लगी तो उस समय दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, अधिकृत पास नहीं तो एंट्री नहीं

एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से तुगलकाबाद गांव में आग बढ़ती चली गई जिसके बाद 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि रात लगभग 1:00 बजे के करीब यह आग लगी थी। दक्षिणी दिल्ली जोन के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसएस तुली ने कहा कि तुगलकाबाद गांव में बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने के लिए करीब 30 फायर टेंडर इलाके में भेजे गए थे। फिलहाल आग अब काबू में है और दमकल के अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, अधिकृत पास नहीं तो एंट्री नहीं

बता दे कि आग लगने की वजह से 200 से ज्यादा झुग्गियां तो राख हो गई है लेकिन अच्छी बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, अधिकृत पास नहीं तो एंट्री नहीं

Related Articles

Back to top button