पीलीभीत में 200 से ज्यादा लेखपालों पर एफआईआर दर्ज, ये है मामला

  • पीलीभीत में 200 से ज्यादा लेखपालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
  • कई लेखपालों को किया बर्खास्त कई की सर्विस ब्रेक,
  • धारा 409 व एस्मा के तहत अलग-अलग थानों में दर्ज की गई है एफआईआर,
  • बीते 10 दिसंबर से लेखपाल धरना प्रदर्शन पर कर रहे है कार्य का बहिष्कार,
  • प्रशासन लगातार लेखपालों से राजस्व अभिलेख जमा करने का दे रहा था निर्देश,
  • लेखपालों ने किया प्रशासन के आदेशों को अनदेखा |

 

 

पीलीभीत में 200 से ज्यादा लेखपालों पर एफआईआर दर्ज की गई है | बीते 10 दिसंबर से धरने पर बैठे लेखपालों से प्रशाशन लगातार अभिलेख जमा करने के निर्देश दे रहा था | लेकिन किसी भी लेखपाल ने अब तक अभिलेख जमा नही किये है | लिहाजा अब प्रशासन ने शख्स कदम उठाते हुए इन लेखपालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है |

प्रांतीय आवाहन पर लेखपाल अपनी मांगों के लेकर बीते 10 दिसंबर से लगातार धरना प्रदर्शन कर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं, तो वही प्रशासन धरना दे रहे लेखपालों से राजस्व अभलेख जमा करने की बात कह रहा था, लेकिन लेखपालों ने प्रशासन की बात नही मानी,प्रशाशन का कहना है की धरने से किसानों का काम बाधित हो रहा है | इसलिए इन लोगों से अभलेख जमा करने को कहा जा रहा था | लेकिन लेखपाल अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े है | इसलिए इन लोगो के खिलाफ शख्त कदम उठाया गया है औऱ लेखपालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

तहसील सदर में 61 और तहसील अमरिया में 36 ,तहसील बीसलपुर में 65 व तहसील कलीनगर में 66 लेखपालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है |
वहीं लेखपालो का कहना है हमलोगों पर दवाव डाला जा रहा है | हम 250 लेखपालो पर एस्मा,बर्खास्त,सर्विस ब्रेक,और अब एफआईआर की कार्यवाही की गई | वही प्रशासन का कहना है सरकारी दस्तावेजों को ये लोग नही दे रहे जिससे काम मे दिक्कत् आ रही है |

Related Articles

Back to top button