अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर हो गयी एफआईआर, भड़के पूर्वांचली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नई नई मुसीबतों में फसते नज़र आते है | अब दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने (Sansad Marg Police Station) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है | यह FIR बीजेपी (BJP) के पूर्वांचल मोर्चा ने दर्ज करवाई है |

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बिहार (Bihar) के लोग पांच सौ रुपए का टिकट कटवाकर दिल्ली आ जाते हैं और यहां से 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज करवाकर वापस लौट जाते हैं | हालांकि केजरीवाल ने यह भी कहा था, ‘इससे खुशी भी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं, लेकिन दिल्ली की अपनी कैपेसिटी है | दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? जरूरत है कि पूरे देश की व्यवस्था सुधरे |’

दिल्ली के मंगोलपुरी में अरविंद केजरीवाल ने एक ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास करते हुए यह बात कही थी | 362 बेड की क्षमता के इस ट्रॉमा सेंटर के शिलान्यास के बाद केजरीवाल लोगों को संबोधित कर रहे थे | केजरीवाल अपने शासनकाल में दिल्ली में किए कामों के बारे में जनता को बता रहे थे |

केजरीवाल का बयान

केजरीवाल ने कहा, ‘पूरी दिल्ली की जनता के लिए खुशी का दिन है | दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बनना शुरू हो रहा है | पिछले 5 सालों में दिल्ली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव हुए हैं | पहले डिस्पेंसरी का हाल बेहाल था, लेकिन अब 200 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं | अगले एक हफ्ते में 200 मोहल्ला क्लीनिक और दिसंबर तक 500 और मोहल्ला क्लीनिक बनकर तैयार हो जाएंगे | इसके अलावा 125 पॉलीक्लीनिक बनाई जा रही हैं, जहां 8 किस्म के विशेषज्ञ बैठेंगे | दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है |

इस सिस्टम की मदद से दिल्ली में बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी | आज मिडिल क्लास के लिए प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना मुश्किल है, लेकिन हमारी सरकार ने सरकारी अस्पताल में दवाइयां मुफ्त कीं | मैं मानता हूं कि लंबी लाइन होती है | बॉर्डर पर दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में 80% मरीज बाहर के थे |’

केजरीवाल के बयान पर मनोज तिवारी का हमला

केजरीवाल ने बिहारियों को टारगेट बनाकर दिए इस बयान पर दिल्ली के BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पहले NRC और अब बाढ़ जैसे हालात में ऐसे बयान आ रहे हैं | केजरीवाल मौत बांटना चाहते हैं | उन्हें दिल्ली की जनता भी सजा देगी और ईश्वर भी | तिवारी ने कहा, 5 लाख रुपए के इलाज के लिए इनका कलेजा क्यों फट रहा है | हमने 5 लाख रुपए के इलाज का इंतजाम किया है | मनोज तिवारी ने आगे कहा, मोदी सरकार किसी दूसरे प्रांत के लोगों को इलाज दे रही है तो इनको क्यों दुख हो रहा है। बाहरवालों को वो तो नहीं दे रहे हैं | वो हम और हमारी सरकार कर रही है |

Related Articles

Back to top button