लखनऊ के हजरतगंज में प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट कराए गए बंद, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास नजर

उत्तर प्रदेश के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ठोस कदम उठा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दे चुके हैं। साथ ही सरकार एक के बाद एक एतिहात कदम भी उठा रही है। इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ के सबसे वीआईपी इलाके हजरतगंज में सभी प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट बंद करा दिए गए हैं।  रात 10:00 से 11:00 बजे तक खुलने वाले प्रतिष्ठान रेस्टोरेंट बंद करा दिए गए हैं। लखनऊ सीपी और डीएम के आदेश पर लखनऊ पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। आपको बता दें कि लखनऊ में  भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना को देखते हुए दुकाने रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठान बंद कराए जा रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं इसके मद्देनजर भारत के कई इलाकों में लोक डाउन कर दिया गया है। महाराष्ट्र में 4 शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। बता दें कि अब लखनऊ में भी कई इलाकों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि मोहल्ला खुर्रम नगर, जनपद लखनऊ थाना विकासनगर, अलीगंज महानगर, गुंडंबा, इंदिरा नगर को बंद कर दिया गया है। बता दें कि इन इलाकों में जरूरी सेवाओं को अभी चालू किया गया है।

Related Articles

Back to top button