क्रिकेट वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के कप्तान सस्पेंड, वजह ये रही

वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने वाली है। हर टीम अब वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग गयी है | वहीं इंग्लैंड टीम से एक बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन को सस्पेंड कर दिया गया है |
दरअसल इंग्लैंड ,पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है| पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने मंगलवार को पाकिस्तान को करारी मात दी | इंग्लैंड की टीम ने 359 रनों के लक्ष्य को 31 गेंद पहले ही हासिल कर लिया | इसी मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया| ब्रिस्टल में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड का ओवर रेट धीमा था जिसके बाद मैच रेफरी ने ये कार्रवाई की | मैच रेफरी ने ऑयन मॉर्गन को एक मैच के लिए सस्पेंड करने के अलावा उनकी 40 फीसदी मैच फीस भी काट ली | सिर्फ ऑयन मॉर्गन ही नहीं इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ियों की भी 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है |

आईसीसी के नियम 2.22.1 के आधार पर अगर कोई टीम धीमे ओवर रेट से गेंदबाजी करती है तो टीम की 10 फीसदी और कप्तानी की 20 फीसदी मैच फीस कटती है | लेकिन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने इस साल दूसरी बार धीमे ओवर रेट से गेंदबाजी की है इसलिए उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया और टीम की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई |

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही इस सीरीज में इंग्लैंड बहुत बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है | इंग्लैंड के इस प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है की यह टीम इस बार वर्ल्ड कप में कमाल का खेलने वाली है | अगर इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में भी ऐसा खेलती नज़र आयी तो किसी भी टीम के लिए इंग्लैंड को रोकना असंभव होगा | इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में मेज़बानी भी कर रहा है। उन्हें मालूम है कि इंग्लैंड की पिचों पर किस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी करनी है | आज तक वर्ल्ड कप में सिर्फ भारतीय टीम ही एक ऐसी है जिसने वर्ल्डकप की मेज़बानी कर वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया | यह वर्ल्ड कप की जीत 2011 में मिली थी जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे | भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा क्योकि इंग्लैंड इस वक़्त बेहद अच्छी स्थति में है |

Related Articles

Back to top button