इंग्लैंड ने चुना नया कोच, ये रहा नाम

इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को अपना नया मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त किया है | सिल्वरवुड ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे, जिनका अनुबंध पिछले महीने खत्म हो गया था | बेलिस के मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने इस साल जुलाई में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता है | सिल्वरवुड इससे पहले टीम के गेंदबाजी कोच थे और अब उन्हें सभी प्रारूपों के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है |

भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ऑस्ट्रेलिया के बेलिस की जगह लेने के दावेदार थे | इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय पैनल ने हालांकि सिल्वरवुड का चयन किया, जिन्हें उन्होंने ‘असाधारण उम्मीदवार’ करार दिया है |

44 साल के सिल्वरवुड बेलिस के निर्देशन में दो साल तक इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी कोच रहे | मुख्य कोच के तौर पर उनकी पहली प्रतिस्पर्धी सीरीज नवंबर में शुरू होगी, जब इंग्लैंड की टीम कीवियों के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा दो टेस्ट खेलेगी |

सिल्वरवुड ने इंग्लैंड (1996-2002) के लिए छह टेस्ट और सात वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं | उनके कोच रहते एसेक्स ने 2017 में काउंटी चैम्पियनशिप का खिताब जीता था |

सिल्वरवुड ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हम न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की शीतकालीन यात्राओं के दौरान सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं |’ इंग्लैंड की टीम ने पहली बार इस साल 50 ओवरों का विश्व कप जीता, लेकिन वह एशेज सीरीज नहीं जीत पाई. 2-2 से सीरीज ड्रॉ रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास एशेज बरकरार रहा |

Related Articles

Back to top button