खाद्य तेलों और अधिकांश दालों में देखी गयी नई चीजे

 विदेशों में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी बीते सप्ताह अधिकतर खाद्य तेलों और अधिकांश दालों में घट-बढ़ देखी गयी। इसके अलावा गेहूँ और आटा के दाम बढ़ गये। वहीं गुड़ की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गयी है जबकि चीनी की कीमतों में भी तेजी देखी गयी।
तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा समीक्षाधीन सप्ताह में 207 रिंगिट की छलाँग लगाकर 3,489 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.81 सेंट बढ़कर सप्ताहांत पर 47.72 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में मांग बढ़ने से वनस्पति तेल की कीमत 81 रुपये, सरसों तेल की कीमतें 183 रुपये तथा पाम ऑयल की कीमत 73 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयीं जबकि मूंगफली तेल की कीमत में 220 रुपये की कमी देखी गयी। वहीं, सोया रिफाइंड और सूरजमुखी तेल की कीमतें स्थिर रहीं।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 14,835 रुपये, मूंगफली तेल 17,215 रुपये, सूरजमुखी 15,018 रुपये, सोया रिफाइंड 13,553 रुपये, पाम ऑयल 10,915 रुपये, वनस्पति 11,795 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Related Articles

Back to top button