राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी केजरीवाल की मांगेगी कस्टडी

कल देर रात ED ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

कल देर रात काफी उठापटक के बाद शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रर्वतन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह 10:30 बजे के आसपास केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ईडी कोर्ट से केजरीवाल से पूछताछ के लिए हिरासत में देने का अनुरोध करेगी।

इधर आप ने ईडी के इस एक्शन के खिलाफ रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

वैसे देखा जाए तो ईडी ने केजरीवाल को पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act, 2002) के तहत के गिरफ्तार किया है, जिसमें जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है। इसके तहत सारे अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होते हैं।

मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन इसी एक्ट के तहत जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button