महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ आज विधिवत रूप से ब्लाक प्रमुख मालती देवी के द्वारा फीता काटकर किया।

Dr. Bhimrao Ambedkar Amrit Sarovar construction work started :- अमृत सरोवर योजना का किया शुभारंभ: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ आज विधिवत रूप से ब्लाक प्रमुख मालती देवी के द्वारा फीता काटकर किया।

Dr. Bhimrao Ambedkar Amrit Sarovar construction work started under Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme :-

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के विकासखंड पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलौदा में सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत रूप से मुख्य अतिथि मालती देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया है।

शुभारंभ से पहले विकास खंड अधिकारी रंजीत कुमार तथा ब्लाक प्रमुख मालती देवी ने हवन यज्ञ मंत्र उच्चारण के साथ इस योजना का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। ब्लाक प्रमुख मालती देवी ने बताया कि यह सरकार की जल संरक्षण की एक महत्वकांक्षी योजना है।

जिसमें तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य चलाया हुआ है। खंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत फलौदा मे तालाब पर सौंदर्यीकरण के लिए उस का शिलान्यास किया गया।

सरकार की मंशा पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए है। यह एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। तथा गिरते भू:जल स्तर को भी में मदद मिलेगी। यह ब्लाक में 19 जगह पर अमृतसर और तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button