इस तारीख तक नहीं जमा कराएं परिवार पहचान पत्र, तो पेंशन लेने में होगी ये परेशानी

हिसार, हरियाणा के हिसार जिले के विभिन्न श्रेणी के पैंशन लाभपात्रों को अपना परिवार पहचान पत्र 20 जनवरी तक

जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा कराना होगा ताकि उन्हें पैंशन प्राप्त करने में परेशानी न हो।

पहले 14 जनवरी तक परिवार पहचान पत्र जमा कराने की तिथि निश्चित की गई थी

जिसे बढ़ाकर अब 20 जनवरी कर दिया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने बताया कि राज्य सरकार एवं विभाग के मुख्यालय की ओर से

लिए गए निर्णय के तहत अब हर तरह की पैंशन प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य होगा।

इसके बिना किसी तरह की पैंशन प्राप्त नहीं की जा सकेगी।

इसके अलावा राज्य सरकार अन्य कार्यों में भी इसे लागू कर रही है, जिसके तहत किसी भी सरकारी सुविधा के लिए

परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी होगा।

पहले से पैंशन प्राप्त कर रहे विभिन्न श्रेणियों के लाभपात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाकर विभाग में जमा कराना अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि हिसार जिला में लगभग 2.48 लाख पैंशन लाभपात्र हैं जिनमें से लगभग 42 हजार लाभपात्रों से अपना

परिवार पहचान पत्र जमा नहीं कराया है।

इनकी सूची गांवों सीएससी सेंटर के माध्यम से लाभपात्रों तक पहुंचा दी गई है।

परिवार पहचान बनने से गलत दस्तावेज देकर पैंशन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करने वालों पर अंकुश लगाने में मदद

मिलेगी। हालांकि हर श्रेणी का लाभपात्र ऐसा नहीं करता लेकिन बहुत से लोग हैं

जो दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर या तथ्य छिपाकर पैंशन प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।

ऐसे लोग भी हैं जो सरकारी सेवा से सेवानिवृत हो चुके हैं और उनकी सालाना आय दो लाख रुपये से अधिक बनती है

लेकिन या तो वे खुद या फिर उनकी पत्नी तथ्य छिपाकर पैंशन प्राप्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Uttar pradesh :CM योगी ने वैक्सीनेशन को कोरोना पर अंतिम प्रहार बताया

अनेक ऐसे लोगों ने परिवार पहचान पत्र योजना लागू होने के बाद अपनी गलत पैंशन कटवाई भी है लेकिन कुछ हैं, जो

अभी गलत तरीके से पैंशन प्राप्त कर रहे हैं।

ऐसे लोगों की जांच चल रही है और पूरे तथ्य जुटाकर ऐसे लोगों पर न केवल कार्रवाई की जाएगी बल्कि उनसे ली गई पैंशन की वसूली भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देशों पर विभाग के उच्चाधिकारियों ने परिवार पहचान पत्र बनाने

और इन्हें योजना के साथ लागू करने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जिले के पैंशन लाभपात्रों से अपील की कि वे अपना परिवार पहचान पत्र शीघ्र बनवाकर जमा करा दें ताकि उन्हें

पैंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

Related Articles

Back to top button