लहंगा और शेरवानी मिलने से दिव्यांग जोड़ों के चेहरे पर आई मुस्कान

प्रयागराज, 29 जनवरी

राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड पर लोक सेवक मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में रविवार को स्वराज दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले 18 फरवरी को होने वाले 16वें सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह के लिए 12 जोड़ों को लहंगा और शेरवानी सूट दिया गया। जिससे दिव्यांग जोड़ों के चेहरे पर मुस्कान आयी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव ने सभी जोड़ों एवं उनके अभिभावकों को शादी से सम्बंधित दिशा निर्देश दिया। कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी नहीं है। प्रयागराज शहर के अच्छे लोगों की मदद से यह कार्यक्रम किया जाता है। यह संस्था अभी तक लगभग 350 दिव्यांग जोड़ो की शादी एवं सैकड़ों लोगों को ट्राईसाइकिल पर चलित दुकान देकर रोजगार देने का कार्य किया है।

कार्यक्रम मे एनजीआईटी के निदेशक जावेद सिद्दीकी ने स्वागत गीत गया। अतिथियों को समाजसेविका अनुराधा ने बुके देकर स्वागत किया। संचालन कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया। इस दौरान यमुनोत्री गुप्ता, सुभाष राठी अपर स्थायी अधिवक्ता उच्च न्यायलय, समाजसेवी नागेंद्र सिंह, डॉ अर्चना सिंह, कांता चोपडा, कुलदीप यादव, सभासद शिवसेवक सिंह, कमलेश दादा, ब्रह्म प्रकाश तिवारी, अखिलेश मिश्र, मनोज कुमार पाण्डेय, प्रशांत मौर्य, दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष लवलेश सिंह, सुबोध कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button