जीएसटी मद की राशि पंजाब को शीघ्र जारी करने की मांग

दिल्ली ,  राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मद में पंजाब का करीब 8200 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार पर बकाया है जिसे तुरंत दिया जाना चाहिये ।

बाजवा ने शून्यकाल काल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि करीब छह माह से पंजाब को जीएसटी के मद में उसके हिस्से की राशि जारी नहीं की गयी है जबकि पहले कहा गया था कि राज्यों को हर माह यह राशि उपलब्ध करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास कोष की लगभग एक हजार करोड़ रुपये की राशि पंजाब को नहीं जारी की गयी है ।

ये भी पढ़े – दुनिया ने खोया एक बेहतरीन फुटबालर, सचिन, गांगुली सहित पूरे खेल जगत ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान राज्यों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुयी है और योजनाओं के लिए राशि की कटौती की गयी है । पंजाब और हरियाणा के किसान कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आन्दोलन कर रहे हैं और भारतीय खाद्य निगम गेहूं की खरीद के नियम कठोर बना रही है ।

Related Articles

Back to top button