लोकसभा में एक बार फिर उठी सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग !

लोकसभा शीतकालीन सत्र के नौंवे दिन बीजेपी सांसद राजकुमार रंजन सिंह नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) से मणिपुर को अलग रखने की मांग की। शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए सांसद रंजन सिंह ने कहा कि राज्य के लोग इसको लेकर बहुत चिंतित हैं। इसके साथ ही लोकसभा में समाज सेवी सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की गई।

मणिपुर (Manipur) से सांसद राजकुमार रंजन सिंह ने शून्यकाल के दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पता चला है कि सरकार जल्द ही ऐसा विधेयक पेश करने वाली है। लेकिन मणिपुर के लोग बहुत चिंतित हैं कि इससे राज्य में प्रवासियों की संख्या बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस विधेयक के दायरे से मणिपुर को अलग रखना चाहिए ताकि लोगों की चिंताएं दूर हो सकें।

सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की उठी मांग

गौरतलब है कि गुरुवार को संसद में निर्दलीय नवनीत कौर राणा ने समाज सेवी सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई। उनकी इस मांग के समर्थन में बसपा के रितेश पांडे भी सामने आए। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एन सुरेश ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई। वहीँ तेलुगू देसम पार्टी के जयदेव गल्ला ने आंध्र प्रदेश से निवेशकों के बाहर जाने का मुद्दा उठाया।

Related Articles

Back to top button