Omicron केसों में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली टॉप पर

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में लगभग दोगुने (Covid19 Blast in Delhi) बढ़ गए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 923 मामले सामने आए हैं. ये 30 मई के बाद दिल्ली में एक दिन में आए नए केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 800 बेड का यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोविड सेंटर (Yamuna Sports complex Covid19 Centre ) शुरू कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आहट ने लोगों की नींद उड़ाना शुरू कर दिया है. जुलाई माह के बाद बुधवार को यूपी में सबसे ज्यादा एक्टिव कोरोना संक्रमित केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत से बढ़कर 0.05 प्रतिशत हो गया. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश में एपिडेमिक एक्ट को 3 महीने के लिए आगे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button