COVID-19 in India: देश में कोरोना मामलों की संख्या 90 लाख के पार, जाने 24 घंटो में दिल्ली में कितना बढ़ा आकड़ा

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 882 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 90,04,366 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 584 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,32,162 तक पहुंच गई है।

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,43,794 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 84,28,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.60 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 19 नवंबर को 10,83,397 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 12,95,91,786 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button