कवरेज:सीएम ठाकरे मिनटों में भंग कर सकते हैं विधानसभा, कैबिनेट बैठक; राउत ने कहा, ‘प्रतिष्ठा से कोई समझौता नहीं’

40 बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे एकनाथ शिंदे ने दोहराया- हमने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व नहीं छोड़ा है

महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा के बीच उद्धव ठाकरे सरकार विधानसभा भंग कर सकती है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह संकेत दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में चल रहा राजनीतिक आंदोलन विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है. उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।

एकनाथ शिंदे 40 बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे

महाराष्ट्र के बागी विधायक अब गुजरात से असम पहुंच गए हैं. एकनाथ शिंदे समेत 40 बागी विधायक बुधवार सुबह विशेष विमान से सूरत से गुवाहाटी पहुंचे. भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्हें एयरपोर्ट के बाहर तीन बसों से होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

इधर, एकनाथ शिंदे ने दोहराया कि हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे। इससे पहले उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर कहा था कि हमने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। मैं चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएं। हमारे पास गुवाहाटी से 40 विधायक हैं। कहा जा रहा है कि 33 विधायक शिवसेना के हैं और 7 विधायक निर्दलीय के हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है

– गुवाहाटी में बीजेपी विधायक सुशांत बोरगोहेन ने कहा कि मैं यहां उन्हें (सूरत से गुवाहाटी के विधायक) लेने आया था। मैं यहां निजी संबंधों की वजह से उन्हें लेने आया था। यहां कितने विधायक आए हैं, इसकी मैंने गणना नहीं की है।

शिंदे ने उद्धव एकनाथ के खिलाफ बीजेपी के साथ गठबंधन किया शिंदे ने महाराष्ट्र के 41 विधायकों को बीजेपी के खिलाफ उद्धव ठाकरे के साथ दांव पर लगाया । उद्धव ने मिलिंद नार्वेकर को शिंदे से बात करने के लिए भेजा। नार्वेकर और
शिंदे के बीच मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। नार्वेकर ने शिंदे से उद्धव से फोन पर बात की थी।

सूत्रों ने बताया कि शिंदे ने उद्धव से बातचीत के लिए मुंबई आने की पेशकश की थी जो करीब 20 मिनट तक चली, लेकिन शिंदे भाजपा के साथ अपने गठबंधन पर अड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव को पहले अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और अगर वह गठबंधन के लिए राजी होते हैं तो पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने डॉग पार्क को लेकर CM योगी को घेरा, बंद करें उल्लू बनाना

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की राजनीति को हिला कर रख दिया, कौन है एकनाथ शिंदे?

शिवसेना

Related Articles

Back to top button