कांग्रेस के थे “तीन लड़के,” अब बचे दो, एक का हुआ क्या?

गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं | इन चुनावों के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है | व्हिप जारी करने के बाद भी कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दीं | कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके बागी विधायक अल्पेश ठाकोर और एक अन्य विधायक धवन झाला ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कर दी | इतना ही नहीं क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया | इस्तीफा देने के बाद ठाकोर ने कहा कि- ‘मैंने अंतर आत्मा की आवाज़ से मतदान किया और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर किया | जो पार्टी जनाधार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया है उसको देखते हुए ये फैसला किया।

अल्पेश ठाकोर ने कहा राहुल गाँधी ने हमारे लिए कुछ नहीं किया

अल्पेश ठाकोर ने कहा कि- ‘मैंने राहुल गांधी पर विश्वास करके कांग्रेस ज्वाइन की थी| लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया | हम बार-बार अपमानित होते रहे हैं | इसलिए मैंने कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है |’ ध्यान देने वाली बात यह है कि गुजरात में कांग्रेस ने तीन लड़कों, हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश के सहारे चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर की विधायकी रद्द करने को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में अर्जी दी थी | जिसके बाद ठाकोर ने साफ किया था कि उन्होंने सिर्फ अपने पदों से इस्तीफा दिया है, पार्टी से कभी इस्तीफा नहीं दिया है | फिर किस आधार पर विधायकी रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है |

Related Articles

Back to top button