बीजेपी का बल्ला तो कांग्रेस का कीचड़, फिर निशाने पर पीटा नगर निगम अधिकारी!

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी को बैट से पीटे जाने का मामला सामने आया था | जिसके बाद कांग्रेसी नेता भी पीछे हटने वाले नहीं थे | अब कोंग्रेसी विधायक बेटे की शर्मनाक हरकत सामने आई है | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है | एक वीडियो में दिखाया गया हैं कि इंजीनियर पर कीचड डाली गई |

जानकारी के मुताबिक विधायक नितेश राणे कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे | इस दौरान नितेश राणे को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़क गए | उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज की और फिर कीचड़ से भरी बाल्टी प्रकाश शेडकर पर डलवा दी । जब यह सब हो रहा था तब विधायक वहीँ मौजूद थे | इसके बाद जिस पुल पर वह खड़े थे, उसी पुल से इंजीनियर को बांधने की भी कोशिश की।

कोंग्रेसी विधायक ने शेयर की वीडियो

कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने इंजीनियर से बदसलूकी का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है | इस वीडियो में वह इंजीनियर से बदसूलकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आकाश विजयवर्गीय को पीएम मोदी का जवाब

पीएम मोदी ने एक सरकारी कर्मचारी पर बल्ले से हमला करने को लेकर पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की निंदा करते हुए कहा, ‘बेटा किसी का भी हो, ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए | मोदी ने यह टिप्पणी संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान की।

Related Articles

Back to top button