बिहार में अगले 72 घंटे में बढ़ेगी ठंड – मौसम विभाग का पूर्वानुमान 1 से 2 डिग्री की तापमान में गिरावट

पटना – बिहार में जहां ठंड अब चरम पर है तो वहीं कोहरे ने भी रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दी है. बिहार के लोग पिछले 48 घंटों से मौसम की दोहरी मार झेलने को विवश हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर और उत्तर पश्चिम और पश्चिमी हवा के प्रवाह की वजह से जहां हवा में नमी की मात्रा में वृद्धि हुई है वहीं कनकनी भी काफी बढ़ गई है.
न्यूनतम तापमान दो दिनों में सामान्य से 6.8 डिग्री की कमी देखी जा रही है साथ ही अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री कमी आई है. लगातार बढ़ रहे ठंड के साथ शाम ढलते ही शहर से लेकर गांव तक घने कोहरे की चादर में लिपट जाता है तो जनजीवन पर भी व्यापक असर पड़ रहा है. कोहरे की वजह से ना सिर्फ आधे दर्जन ट्रेनें बिलम्ब से चल रही है बल्कि हवाई सेवा भी प्रभावित हो रहा है.
गुरुवार को भी कुहासे की वजह से पटना आने वाले कई विमान विलम्ब से हैं. अहमदाबाद से आने वाली sg8719, 3 घंटे 35 मिनट लेट रही तो दिल्ली से आनेवाली sg8741,1घंटे 55 मिनट लेट थी. मुम्बई से आनेवाली 6E 5373, 1 घंटे लेट, गुवाहाटी से आनेवाली sg3723, 2 घन्टे 25 मिनट लेटस बेंगलुरु से आनेवाली G8 873, 45 मिनट लेट, हैदराबाद से आनेवाली G8 515, 1 घंटे 55 मिनट लेट, बेंगलुरु से आनेवाली sg 246, 3 घंटे लेट रही.
वहीं मौसम विभाग ने फिर से पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि अगले 72 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होगी और ठंड में इजाफा के साथ घने कोहरे भी छाए रहेंगे, यानि मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है. फिलहाल न्यूनतम तापमान सबसे अधिक कम गया में है जहां 10 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है, वहीं शाम होते ही विजिबिलिटी भी 100 से 200 मीटर तक पहुंचने की संभावना है. जाहिर है अभी 72 घंटे में न तो ठंड से राहत मिलनेवाली है न ही कोहरे से निजात.

Related Articles

Back to top button