दिल्ली में ठंड ने तोडा 22 साल का रिकॉर्ड, 2 दिनों तक स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

दिल्ली एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है | लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं | दिल्ली में इस बार की सर्दी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सबसे कम है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन के समय शीतलहर चल रही है | जिसके कारण लोग ठंड से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं |

वहीँ ये सब देखते हुए दिल्ली सरकार ने 2 दिनों तक दिल्ली में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान किया है |

राजधानी दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत में ही ठंड ने 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था | तब से लगातार चल रही सर्द हवाएं लोगों को सर्दी के पुराने तेवर याद दिला रही हैं | न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है लेकिन दिन का तापमान सामान्य से करीब साढ़े चार डिग्री तक नीचे चल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में और भी कंपकंपी छूटने वाली है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़क गया है | पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है | दिल्ली में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे चल रहा है और अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान भी लुढ़कने का अनुमान है |

Related Articles

Back to top button