CM YOGI ने राजधानी के इस अस्पताल पहुँचकर ड्राई रन का किया निरीक्षण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM YOGI आदित्यनाथ ने आज डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (CIVIL) चिकित्सालय का भ्रमण कर कोरोना वैक्सीन के सम्बन्ध में.

वहां संचालित किए जा रहे ड्राई रन का निरीक्षण किया।

सिविल अस्पताल में ड्राई रन के अन्तर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए. उन्होंने पूरे प्रदेश में ड्राई रन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

CM YOGI ने अधिकारियों को ये निर्देश

  • निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने आगामी 16 जनवरी से प्रदेश में प्रारम्भ किए जा रहे हैं.
  • कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के सम्बन्ध में जिलों की व्यवस्थाओं की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गाइडलाइन्स के अनुरूप हो वैक्सीनेशन

  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी के सहयोग से कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में जिस प्रकार सफलता मिली है.
  • उसी प्रकार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाए।
  • उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रत्येक दशा में भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप:
  • संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें :Shimla: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन को इतने करोड़ रुपए की धनराशि जारी

 

  • स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन अभियान में नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।

इन जनपदों के सीएमओं से की बात

  • वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने  मेरठ, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ के जिलाधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बात की.
  • और उनके जिलों में वैक्सीन की कोल्ड चेन, स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन तथा कार्मिकों के प्रशिक्षण
  • वैक्सीनेशन बूथ की स्थापना आदि कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
  • योगी आदित्यनाथ ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आज संचालित किया जा रहा ड्राई रन.
  • कोविड वैक्सीनेशन वैक अभियान में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा।
  • बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश के 1500 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button