सीएम योगी ने दिया लॉक डाउन में फंसे 50 मजदूरों के परिवारों को रमजान का तोहफा, वापस भेजा घर

मेरठ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन के चलते ‘परदेस’ में फंसे मजदूरों के परिवारों को रमजान के मुकद्दस मौके पर नायाब तोहफा दिया है। दरअसल, सीएम की पहल पर हरियाणा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसे मेरठ निवासी 50 मजदूर परिवारों को शनिवार को वापस उनके घर भेजा गया है। जिस पर मजदूरों के परिवारों ने दिल से सीएम का आभार जताया है।.p

रोडवेज बसों के जरिए मेरठ के भैंसाली बस स्टैंड पर लाए गए लावड़ निवासी लगभग 50 मजदूर परिवारों ने आपबीती सुनाई। मजदूरों ने बताया कि वह पंजाब के विभिन्न जिलों में छोटे-मोटे काम करते हैं। लॉक डाउन के बाद जब उन पर रोटी का संकट मंडराया तो वह अपने परिवारों को लेकर पैदल ही मेरठ के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद 28 मार्च को उन्हें हरियाणा के करनाल बॉर्डर पर रोक लिया गया। इसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। मजदूरों के मुताबिक हरियाणा में उनका भरपूर ख्याल रखा गया। मगर, उन्हें घर की चिंता सताती रही। उधर, जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाहरी जिलों में फंसे मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की पहल की तो हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों के जरिए उन्हें आज मेरठ वापस भेज दिया। मजदूरों ने इसे रमजान के पहले दिन का तोहफा बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। मजदूरों का कहना है कि चाहे जो भी हो अब वह इत्मीनान के साथ अपने घर पर ईद मना सकेंगे।

Related Articles

Back to top button