चौके पर चौसा आम: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री अनुराग भदौरिया किसी पहचान और किसी खेल के मोहताज नहीं हैं। अनुराग टेलिविज़न न्यूज़ चैनलों पर होने वाली बहसों पर अक्सर अपनी पार्टी का पक्ष ज़ोरदार तरीके से रखते हुए नज़र आते हैं।इसके अलावा वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं।और जनता से जुड़े मुद्दे बुलंद आवाज़ में उठाने का हुनर जानते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें वह गर्मियों के मौसम में क्रिकेट खेल रहे हैं ।यही नहीं क्रिकेट का आनंद लेते हुए मौसमी आम का भी आनंद ले रहे हैं ।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर तारीफ की और जमकर आनंद भी लिया।लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता है कि, अनुराग एक ऐसे खेल में भी माहिर है जिसे खेलने में अच्छे अच्छों का पसीना छूट जाता है। हम बात कर रहे हैं पोलो की। वैसे तो अनुराग भदौरिया पोलो खेलने में महारथ हासिल कर रखी है। लेकिन मई के दिनों में जब गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है और आम का मौसम हो तो कहते हैं कि
हो रहा है जिक्र पैहम आम का आ रहा है फिर से मौसम आम का ।

गर्मी का मौसम किसी को पसंद नही आता है ।लेकिन आम का फल सबको पसंद आता है।यह फल बड़ा ही रसीला होता है। लेकिन अनुराग भदौरिया आम और क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश की जनता को एक संदेश दे रहे हैं कि जल्द ही चुनाव नजदीक हैं ।और वह अपनी रणनीति इस बार कुछ अलग तरीके से दिखाने वाले हैं। आम और क्रिकेट के बाद लोक सभा 2024 का चुनाव भी इसी रस के साथ लड़ा जाएगा और समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से अपनी कमर कस चुकी है। लेकिन इस वक्त गर्मियों का मौसम है तो आम का पूरा मजा अनुराग भदौरिया अपने कुछ साथियों के साथ ले रहे हैं।आम के बाग में क्रिकेट खेलते हुए चौके मार रहे वहीं अनुराग जनता को 2024 का संदेश देने की कोशिश भी कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज