कुलदीप सेंगर के ठिकानों पर पहुंच गई सीबीआई, ‘माखी लिंक’ में छिपे हैं राज!

उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है | सीबीआई की टीम ने कुलदीप सेंगर का कच्चा चिट्ठा तलाशने के लिए घर समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की है | बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम उत्तर प्रदेश के चार जिलों में सेंगर के ठिकानों की तलाशी ले रही है | जिसमें लखनऊ, उन्नाव, बांदी और फतेहपुर में सेंगर से संबंधित जगहों पर तलाशी ली जा रही है |

उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं | शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट ने विधायक के असलहों को निरस्त कर दिया है | विधायक के पास एक बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर है | वहीं आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में पूछताछ करने सीबीआई टीम पहुंची | विधायक कुलदीप सेंगर सीतापुर जेल में बंद है | सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने माखी थाने पहुंचकर एसओ से भी केस से जुड़ी जानकारी एकत्रित की है | इसके अलावा इससे जुड़े दस्तावेज भी लिए हैं |

Related Articles

Back to top button