डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से उबल पड़ा कर्नाटक, तोड़फोड़ आगज़नी

कर्नाटक (Karnataka) में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है और इसका कारण है कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार(DK Shivkumar) की गिरफ्तारी। रामनगर(Ramnagar) में मंगलवार देर रात दो बसों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई बसों पर पथराव किया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रामनगर मंडल में करीब 10 बसों पर पथराव किया गया है। बसों के शीशे टूट गए हैं। रामनगर पुलिस ने बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही आज रामनगर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

खबरों के मुताबिक आज भी कांग्रेस(Congress) के कार्यकर्ता प्रदर्शन(Protest) कर सकते हैं। एहतिहात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक टीम को भी तैनात किया गया है। कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार(DK Shivkumar) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से कर्नाटक तक कोहराम मच गया। बैंगलुरु में गिरफ्तारी की खबर आते ही डीके शिवकुमार के समर्थक सड़क पर उतर आए। बेकाबू समर्थकों ने सड़क जाम कर सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया। डीके शिवकुमार को मंगलवार शाम ईडी ने दबोच लिया। दिल्ली में चार दिन से उनकी पूछताछ हो रही थी। गणेश चतुर्थी को ईडी दफ्तर जाते वक्त डीके शिवकुमार रो पड़े थे। गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया।

Related Articles

Back to top button