राज्यसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों पर मंथन जारी, ये तीन नाम सबसे आगे

अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं और कपिल सिब्बल कांग्रेस के बड़े नेता हैं

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर जारी है. मौजूदा संख्या बल के हिसाब से समाजवादी पार्टी तीन सदस्यों को राज्यसभा भेज सकती है. ऐसे में पार्टी कारोबारी, पूर्व नौकरशाह और पार्टी के पुराने वफादारों के साथ दूसरे राज्यों के कुछ चेहरों पर भी मंथन कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें सलीम शेरवानी, आलोक रंजन और कपिल सिब्बल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. आलोक रंजन उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी रहे हैं और अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं और कपिल सिब्बल कांग्रेस के बड़े नेता हैं.

24 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही- Up News

बता दें कि राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मौजूदा समय में सपा के पांच सांसद राज्यसभा में हैं. इनमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद, और सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चौधरी सुखराम अब बीजेपी खेमे हैं तो विशंभर प्रसाद निषाद विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. कुंवर रेवती रमन सिंह के बेटे उज्जवल सिंह 2022 का चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में पार्टी नए चेहरे को मौका देने पर ज्यादा जोर दे रही है.

Read More-अखिलेश यादव का दांव पड़ा महंगा, जानें क्या है पूरा मामला

Read More-अखिलेश यादव व ओवैसी समेत 7 पर नामजद मुकदमे की मांग, ज्ञानवापी को लेकर लगा ये आरोप

Up news

Politial News

Related Articles

Back to top button