बीजेपी के अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा को चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया गया

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी के नेता लगातार हमला बोल रहे थे। कपिल मिश्रा के बाद बीजेपी मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा ने भी शाहिनबाग को लेकर बड़ा बयान दिया था। जहां अब दोनों ही नेताओं को चुनाव आयोग ने प्रचार करने के लिए बैन लगा दिया है। अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया गया है।

‌चुनाव आयोग की ओर से इससे पहले दोनों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया था पूर्णविराम लेकिन अब दोनों को प्रचार करने से ही रोक दिया गया है। बता दें कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की रिठाला विधानसभा में लोगों को एक नारा लगवाया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह एक्शन उन पर लिया है। उन्होंने “देश के गद्दारों को…. गोली मारो… को” का नारा लगवाया था।

‌ वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से कर डाली थी। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी भी कह दिया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन पर बैन लगा दिया।

Related Articles

Back to top button