बीजेपी सांसद बृजभूषण ने दिया विवादित बयान, राज ठाकरे को लेकर ये क्या कह दिया

बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को लेकर कहा कि अगर किसी संयोग से राज ठाकरे उन्हें कहीं मिल जाते तो वे उनसे दो-दो हाथ कर लेते

लखनऊ. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान काफी चर्चा में है। उन्होने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ लगातार ही मोर्चा खोले हुए हैं। मनसे प्रमुख को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दे रहे बृजभूषण ने अब उनसे दो-दो हाथ करने की भी धमकी दे डाली है। सुल्तानपुर पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को लेकर कहा कि अगर किसी संयोग से राज ठाकरे उन्हें कहीं मिल जाते तो वे उनसे दो-दो हाथ कर लेते।

उनकी हैसियत नहीं कि वे मुझे नुकसान पहुंचा सकें

बता दे कि कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह लंभुआ के सर्वोदय इंटर कॉलेज में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान मनसे प्रमुख के खिलाफ इस कदर मोर्चा खोले जाने को लेकर सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा, ‘राज ठाकरे से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। उनकी हैसियत नहीं कि वे मुझे कोई व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा सकें। काश कोई ऐसा संयोग बनता कि राज ठाकरे मुझे कहीं मिला जाता, तो दो-दो हाथ जरूर कर लेता।

उत्तर प्रदेश की धरती पर उतरने का कोई हक नहीं

दरअसल उत्तर भारतीयों को लेकर राज ठाकरे द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह काफी आक्रोशित हैं। आगामी 5 जून को राज ठाकरे अयोध्या आने वाले हैं, जिसे लेकर बृजभूषण सिंह उन्हें यहां न आ देने के लिए लगातार जनसंपर्क और रैलियां करके अपनी मुहिम के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। इसी कड़ी में वे आज सुल्तानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने लंभुआ तहसील के सर्वोदय इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक राज ठाकरे अपने बयान से माफी न मांग लें तब तक उत्तर प्रदेश की धरती पर उन्हें उतरने का कोई हक नहीं।

Related Articles

Back to top button