रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को BJP ने दिया टिकट, इस पद पर लड़ेंगी चुनाव

उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी ने संगीता सेंगर को यूपी पंचायत चुनाव में टिकट दिया है. पार्टी ने संगीता को उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि संगीता सेंगर उन्नाव से पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. भाजपा ने उन्हें दोबारा टिकट दिया है. संगीता को उन्नाव के फतेहपुर 84 तृतीय से टिकट दिया गया है. बता दें कि उन्नाव में चुनाव तीसरे चरण में होंगे. कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी के टिकट पर 4 बार विधायक रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-चिकित्सा विभाग ने ‘ ई- संजीवनी मोबाईल एप ‘ सक्रिय किया

साल 2017 में उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर को 2019 में पार्टी से निकाल दिया था. पूरे मामले में कोर्ट ने सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी पाया. साथ ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई.

रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में सेंगर समेत सभी दोषियों को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी.

Related Articles

Back to top button