अंपायर से झगड़ कर विवादों में फंसे भारत ए के कप्तान शुभमन गिल

शुभमन गिल ने मोहाली रणजी मैच के दौरान अंपायर से बहस की | इस दौरान शुभमन गिल को अंपायर ने आउट करार दे दिया था लेकिन शुभमन गिल अंपायर के फैसले से नाराज़ थे | जिसके बाद उन्होंने अंपायर से बहस की | वहीँ इस बवाल पर अब दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने शुभमन गिल की आलोचना की है साथ ही उन्होंने शुभमन गिल के वयवहार को उग्र और निर्लज करार दिया है |

बता दें की भारत-ए टीम में सीमित ओवरों के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान पहले दिन विकेट के पीछे कैच आउट होने के बावजूद क्रीज नहीं छोड़ी थी | इसके बाद उन्होंने अंपायर से बहस की और मैदानी अंपायरों की बातचीत के बाद फैसला बदल दिया गया | बेदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘किसी का भी इस तरह का उग्र व्यवहार माफी योग्य नहीं है | कम से कम भारत-ए के प्रस्तावित कप्तान से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है |’ साथ ही उन्होंने कहा की ‘कोई कितना भी प्रतिभाशाली क्यों न हो, कोई भी खिलाड़ी मैच से बड़ा नहीं हो सकता | उदाहरण पेश करना जरूरी है, रेफरी को भी डराया जाए इससे पहले ही किसी संतुलित व्यक्ति को भारत ए की कप्तानी सौंप देनी चाहिए |’

Related Articles

Back to top button