बिहार में लगेगी अरुण जेटली की मूर्ति, एक दिन उनके नाम

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली पर रखने का ऐलान किया था जिसके बाद अब बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार सूबे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के दिवंगत नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का मूर्ति लगवाएगी | इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने यह भी घोषणा की है कि अरुण जेटली के जन्मतिथि को हर साल राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जाएगा | 24 अगस्त को वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था | वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे | जेटली की असमय मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुनार ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया था | इसके साथ ही उन्होंने राज्य में दो दिन की राजकीय शोक की घोषणा भी की थी |

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि राज्य में अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनका जन्मदिवस राज्य में राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जाएगा |

Related Articles

Back to top button