चुनाव से पहले एक बार फिर 10 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 6 जिलों के डीएम भी बदले गए

लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ताबड़तोड़ प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर रही है. इसी क्रम में एक बार फिर बुधवार आधी रात को 10 आईएएस अफसरों (IAS Transfer) के तबादले कर दिए. साथ ही साथ अमेठी, मऊ, हमीरपुर समेत 6 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया. आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा को ललितपुर का नया डीएम बनाया गया है. इसी तरह डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी डीएम हमीरपुर, अरुण कुमार डीएम मऊ, शेषमणि पांडेय अब डीएम अमेठी, महेंद्र बहादुर सिंह डीएम लखीमपुर और अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया डीएम बनाया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे. कानपुर और आगरा के आईजी रेंज का भी तबादला किया गया. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रशांत कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे नचिकेता झा को आईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि मोहित अग्रवाल को आईजी रेंज कानपुर से हटाते हुए आईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है.

इन आईपीएस अफसरों के भी हुए तबादले
उधर नवीन अरोड़ा को आईजी बजट पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा योगेश सिंह कमांडेंट 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, डॉ अरविंद भूषण पांडेय को एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, संजय सिंह कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना कमांडेंट 45वीं पीएसी गाजियाबाद, राहुल यादवेंद्र एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार सक्सेना कमांडेंट आठवीं पीएसी बरेली, भारती सिंह कमांडेंट 49वीं पीएसी नोएडा, विकास कुमार वैद्य कमांडेंट 37वीं पीएसी कानपुर नगर बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button