बागपत : बागपत पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ में हाथ लगे 2 इनामी बदमाश

कोतवाली बडौत व कोतवाली बागपत पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है | जहाँ अलग – अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 – 25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है | जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है | पकड़े गए दोनो बदमाशों के पास से एक कार, मोटरसाइकिल एक – एक तमन्चा व एक बेहोश गोवंश बरामद हुआ है | फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है |

आपको बता दे कि कोतवाली बागपत ओर कोतवाली क्षेत्रों में आए दिन गौवंश कटान के मामले सामने आ रहे थे | जिसके चलते ही गोवंश तश्कर बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बन हुए थे | जिसके चलते ही पुलिस गौवंश तस्करो पर लगाम लगाने के प्रयास में जुटी हुई थी और देर रात दोनो थाना क्षेत्रो की पुलिस को मुखबिर की सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 – 25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया | जिनपर अलग अलग थाना क्षेत्रों में गौकशी के दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है |

जी हां पहली मुठभेड़ का मामला कोतवाली बडौत क्षेत्र का है | जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जंगलो में यमुना नहर की पटरी पर खड़े हुए है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है | जिसके चलते पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतो में भागने लगे तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शहजाद गोली लगने से घायल हो गया | जिसके पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है | जबकि उसके साथी जंगलो में फरार हो गए | पकड़ा गया बदमाश शहजाद कस्बा बागपत की माता कॉलोनी के रहने वाला है | जिसपर गोक्षिके आधादर्जन मुकद्दमे भी दर्ज है |

वही दूसरी मुठभेड़ कोतवाली बागपत इलाके में हुई है | जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरजपुर महनवा गांव के जंगलो में कुछ बदमाश छिपे हुए है | जिसके चलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई | जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश नोशाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया | जिसके पास से पुलिस को एक कार, बेहोशी की हालत में एक गोवंश व एक 315 बार तमंचा भी बरामद हुआ है | पकड़ा गया बदमाश नोशाद मेरठ जनपद के थाना जानी क्षेत्र के सिवालखास कस्बे के रहने वाला है | जिसपर गोकशी के दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है | फिलहाल पुलिस दोनो मुठभेड़ में फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है |

Related Articles

Back to top button