आजम खान ने ली विधायकी की शपथ, योगी-अखिलेश कुछ देर में होगा सामना

बजट सत्र शुरू होने से पहले योगी ने की विपक्ष से गरिमा बनाए रखने की अपील

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से विधानसभा मंडप में सुबह 11 बजे संबोधित करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन को शंतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील सभी दलों से की है। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सरकार को सदन के बाहर व भीतर घेरने के लिए आक्रामक तेवर दिखाने की तैयारी में है। इस कारण सदन में हंगामा होने के भी आसार हैं।

बजट सत्र शुरू होने से पहले योगी ने की ये अपील-Political News

योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र शुरू होने से पहले सभी सदस्यों का स्वागत किया। योगी ने कहा कि 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। योगी  ने कहा कि 26 मई को पेश होने वाला बजट यूपी की जनता के हित का होगा। बजट यूपी के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाएगा। सरकार सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए है। सदन में गंभीर और प्रभावी बहस का स्वागत है। योगी ने विपक्ष से गरिमा बनाए रखने की अपील की है।

Read More-यूपी 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, जानें सपा की क्या है तैयारी

Read More-UP विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु, इन नेताओं पर रहेगी सबकी नजर

Political News

Related Articles

Back to top button