एनआरसी पर विचार करने के बाद कामाख्या देवी पहुंचे अमित शाह

अपने दो दिवसीय असम(Assam) दौरे के आखिरी दिन में अमित शाह(Amit Shah) कामाख्या मंदिर(Kamakhya Temple) में दर्शन करने पहुंचे। NRC की अंतिम लिस्ट आने के बाद गृहमंत्री पहली बाद प्रदेश दौरे पर गए हैं। इस दौरान उन्होंने नार्थ ईस्टर्न काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। सोमवार सुबह उन्होंने गुवाहाटी के राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की।

सोमवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी(Guwahati) के राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी(Jagdish Mukhi) से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल(Sarbanand Sonowal) और राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे। राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात के बाद अमित शाह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे। उनके साथ वहां मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल और मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी शिरकत ली। बता दें गृहमंत्री अमित शाह को इस दो दिवसीय असम दौरे में नार्थ ईस्टर्न काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करनी है। दो दिवसीय नार्थ ईस्टर्न काउंसिल की बैठक में असम प्रदेश में NRC की अंतिम सूची, विकास परियोजनाओं की समीक्षा के साथ नई योजनाओं पर विमर्श और पूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी हुई। इस बैठक में आठ पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button