अमेरिका ने की पाकिस्तान की मदद: भारत ने जताई नाराजगी। 

अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ-16 प्रोग्राम को 450 मिलियन डॉलर देकर उसकी मदद की है, जो इस्लामाबाद

अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ-16 प्रोग्राम को 450 मिलियन डॉलर देकर उसकी मदद की है, जो इस्लामाबाद  को FATF’s ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने मे मदद करेगा। जिससे भारत काफी नाराज है।

इसलामाबाद का तालिबानी प्रशासन से कहना कि वह पाकिस्तान के सुपर टेरारिस्ट मसूद अज़हर को जल्द से जल्द अरेस्ट कर ले, जो कि FATF’s रीलीफ एक्सर्साइज़ का ही हिस्सा है।

हालांकि अमेरिका भारत का काफी करीबी मित्र है और QUAD का हिस्सा है, लेकिन फिर भी भारत ने बीडेन का 450 मिलियन डॉलर का f-16 फाइटर सपोर्ट पाकिस्तान को देने वाला निर्णय स्वीकार नहीं किया था, भारत ने वाशिंटन के राजनयिक चैनल के द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

कहने को अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद टेरारिस्ट को ढूँढने में की है, लेकिन भारत को यह सोचना यह है की इस मदद का असली कारण कुछ और ही है जो रावलपिंडी के मुख्यालय और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के बीच है। वाशिंगटन ने भारत को यह बोला है की यह पाकिस्तान को की गई मदद भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी लेकिन भारत का कहना है की 27  फरवरी 2019 की तरह बालाकोट स्ट्राइक जैश-ए-मोहम्मद वाला मामला दुबारा सामने न आए।

Related Articles

Back to top button