बड़ी खबर: कोर्ट जाते समय भयंकर हादसा.. 1 दरोगा, 3 कांस्टेबल समेत इस गैंगस्टर की मौत.. गलती किस की ?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र स्थित चिकावटी मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फिरोजाबाद से बुलंदशहर एक गैंगस्टर के केस में वांछित कैदी को ले जाई जा रही पुलिस वैन एक खड़े कैंटर में जा टकराई। इस भीषण हादसे में एक दरोगा, तीन सिपाही और पेशी पर ले जाए जा रहा गैंगस्टर अभियुक्त मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसा सुबह करीब 8:15 बजे हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ऑवरटेक के चक्कर में गई पांच जानें, बस चालक की लापरवाही पड़ी भारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रही एक बस के चालक ने तेज़ी से ओवरटेक किया, जिससे पुलिस वैन के सामने खड़ा ट्रक अचानक आ गया और वैन उसमें जा घुसी। खेत में चारा काट रहे किसान दुर्गा पाल ने बताया कि जोरदार धमाके की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि वैन बुरी तरह से ट्रक में धंसी हुई थी और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
कैदी को पेशी पर ले जा रहे थे
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पुलिस वैन फिरोजाबाद से बुलंदशहर जा रही थी, जिसमें गैंगस्टर के केस में वांछित मुजफ्फरनगर निवासी अभियुक्त गुलशनवर को पेशी पर ले जाया जा रहा था। हादसे में एसआई राम सजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और अभियुक्त गुलशनवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी शेरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आला पुलिस अधिकारी, पुलिस फोर्स और क्रेन पहुंची। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भिजवाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
ट्रक चालक की भूमिका की भी जांच संभव
हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश को हादसे का कारण माना जा रहा है। खड़े ट्रक की लोकेशन, उसके चालक की उपस्थिति और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।