खेत में 10 मीटर लंबी अजीबोगरीब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से हड़कंप, छानबीन में जुटी जांच एजेंसियां

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमहिया गांव में शुक्रवार को एक खेत में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने खेत में पॉलीथिन में लिपटा हुआ एक अज्ञात डिवाइस देखा, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। तत्काल मामले की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी गई, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं।

खेत में मिला 10 मीटर लंबा संदिग्ध उपकरण

घटना की शुरुआत तब हुई जब करमहिया निवासी कुछ ग्रामीण कृषि कार्य के लिए खेत की ओर जा रहे थे। डॉ. रमजान अली के खाली खेत के पास उनकी नजर एक करीब 10 मीटर लंबी पॉलीथिन में लिपटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पड़ी। पॉलीथिन के साथ सोलर पैनल, सेंसर, तीन सफेद सेल और तांबे की तारें जुड़ी हुई थीं, जिससे यह कोई साधारण वस्तु नहीं लग रही थी।

ग्रामीणों में बढ़ी आशंका, मौके पर जुटी भीड़

जैसे ही डिवाइस की जानकारी गांव में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों में आशंका फैल गई कि यह कोई विस्फोटक या जासूसी उपकरण हो सकता है। इससे पहले कि कोई दुर्घटना घटती, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और जांच एजेंसियों ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही झूलनीपुर और ठूठीबारी एसएसबी के डॉग स्क्वायड, आईबी के अधिकारी सुनील पांडेय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने भी जांच शुरू की।

शुरुआती जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक

जांच के दौरान फिलहाल किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है। डिवाइस को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।

ग्रामीणों से की गई पूछताछ

सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डिवाइस वहां कब और कैसे पहुंचा। फिलहाल डिवाइस के स्रोत और उद्देश्य का खुलासा नहीं हो सका है।

प्रशासन ने की शांति की अपील

घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है। पुलिस और एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button