अखिलेश यादव का ऐलान, कहा-नहीं उतारेंगे राज्यसभा चुनाव में चौथा प्रत्याशी

आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. BJP लोकतंत्र, सेक्युलरिज्म,सोशलिज़्म को बर्बाद कर रही है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 11 राज्यसभा सीटों के चुनाव के नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि वह राज्यसभा चुनाव में चौथा प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भर्तियों में आरक्षण नियमों का पालन नहीं हुआ है. आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. BJP लोकतंत्र, सेक्युलरिज्म,सोशलिज़्म को बर्बाद कर रही है’. वहीं समाजवादी पार्टी ने जावेद अली खान, राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा ने सपा ने कांग्रेस के नेता रहे कपिल सिब्बल को समर्थन दिया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान- Political News

वहीं भारतीय जनता पार्टी में भी नामों पर मंथन चल रहा है. राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी.दरअसल राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कुल 31 सदस्यों में से 11 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 4 जुलाई को पूरा हो रहा है. इनमें भाजपा के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल हैं. इसके अलावा सपा के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो चुकी है और चुनाव 10 जून को होगा.

तीन उम्मीदवारों को जीत तैय

यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 255 और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 273 विधायक हैं. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के एक प्रत्याशी को जीतने के लिए कम से कम 34 विधायकों के वोट की जरूरत होती है. ऐसे में बीजेपी राज्यसभा की 11 सीटों में से आठ पर अपने उम्मीदवारों को आसानी से जीत दिला सकती है. वहीं दूसरी ओर सपा और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों की कुल संख्या 125 है और वह तीन उम्मीदवारों को जिता सकती है.

Rajya Sabha election

Up NEWS

Samajwadi Party

Political News

Related Articles

Back to top button