यूपी में एक और एनकाउंटर.. बदमाश ढेर, फिल्मी अंदाज में पुलिस पर चलाई गोलियां, जवाबी फायरिंग में मौत

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में दो मई को हुई ज्वैलर योगेश चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी अमन से मंगलवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ अंसल एपीआई के पास हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से अमन घायल हो गया। पुलिस तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कैसे हुई थी वारदात: दिनदहाड़े लूट और हत्या
बताते चलें कि 2 मई की सुबह 11:30 बजे बालाजी ज्वैलर्स, सिकंदरा-बोदला रोड स्थित कारगिल पेट्रोल पंप के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर धावा बोला। बदमाश लाखों रुपये की ज्वैलरी लूटकर भागने लगे, तभी दुकान मालिक योगेश चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जवाब में बदमाशों ने ज्वैलर को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन दिन तक पुलिस जुटी रही सुराग ढूंढने में
वारदात के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित कीं। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच में सामने आया कि वारदात के समय बदमाश बाइक से आए थे। एक सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध का चेहरा साफ दिखाई दिया, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिला।
खुफिया तंत्र से मिली अहम सूचना
सीसीटीवी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस को पता चला कि वारदात के बाद बदमाश बिचपुरी इलाके के एक गांव में छिपे थे। पुलिस वहां तक भी पहुंच गई और बदमाशों की पहचान की गई। इसके बाद बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी गई।
मुख्य आरोपी से अंसल एपीआई के पास मुठभेड़
मंगलवार सुबह सिकंदरा के अंसल एपीआई इलाके में पुलिस की बदमाश अमन से मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक, खुद को घिरा देख अमन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अमन को लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन बदमाश शामिल, एक ढेर, बाकी की तलाश जारी
पुलिस जांच में सामने आया कि लूट और हत्या की इस वारदात में कुल तीन बदमाश शामिल थे — अमन, फार्रुख और सुमित। सुमित ने बदमाशों को बाइक उपलब्ध कराई थी और खुद पेट्रोल पंप के पास उनकी प्रतीक्षा कर रहा था। अमन और फार्रुख दुकान में घुसे और लूट के बाद योगेश चौधरी की हत्या की। पुलिस ने सुमित की पहचान सीसीटीवी के जरिए की, क्योंकि उसका चेहरा ढका हुआ नहीं था।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार का बयान
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया, “मुख्य आरोपी अमन मुठभेड़ में मारा गया है। उसके अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।”
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार का बयान
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी। ज्वैलर की हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश था। हमारी टीमें दिन-रात काम कर रही थीं और आज मुख्य आरोपी को ढेर कर दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”