न्याय के लिए दर-दर भटक रहा, पीड़ित युवक…

अमेठी –यूं तो बीजेपी सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है , इसके बाबजूद भी  पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं होती ।ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में देखने को मिला जहां अधेड़ युवक के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की शिकायत के बावजूद अमेठी कोतवाली प्रभारी के प्रभारी निरीक्षक  ने 323 और 506 जैसी मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए।

अपने कर्तव्यों की किया इतिश्री की इसके पूर्व भी अधेड़ के ऊपर हो चुका है। जानलेवा हमला। पुरानी रंजिश के चलते 3 लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दिया था लहूलुहान। प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक पीड़ित को कोतवाली में बैठाया जाता है फिर भी नहीं की जाती है कोई ठोस कार्यवाही। परेशान पीड़ित न्याय के लिए पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरीगंज। जहां पर नीचे बैठे लोगों ने उसे एसपी से भी नहीं मिलने दिया कर दिया बैरंग वापस । ऐसे में अब कौन सुनेगा पीड़ित की? पीड़ित ने रो-रोकर मीडिया से लगाई न्याय की गुहार। अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जंगल रामनगर ग्राम सभा के पूरे दुर्गा पासी गांव का है मामला।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज