गोरखपुर : महिला थाना प्रभारी ने अपने बच्ची के जन्मदिन पर शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों के साथ मनाई खुशी

लॉक डाउन के दौरान कोरोना फाइटर महिला थाना प्रभारी आय दिन जरूरतमंदो की मदद करते रहती हैं.और आज महिला थाना प्रभारी के बच्ची का जन्मदिन है .बच्ची के जन्मदिन पर महिला थाना प्रभारी ने गोरखपुर के विभिन्न स्थानों पर बनाये गए शेल्टर होम के बच्चों के बीच जाकर हर बच्चे में विस्कीट पानी केक व खाद्य सामिग्री वितरण कर मनाईं बच्चों के साथ खुशियां।

गोरखपुर की महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बच्ची के जन्म पर शेल्टर होम में रह रहे दिव्यांग बच्चों में पहुँची और
महिला थाना प्रभारी की सोच की आज हमारे बच्ची का जन्मदिन है लेकिन जो लोग मा बाप से परिवार से दूर शेल्टर होम में रह रहे हैं. अनाथ है जिनका कोई सहारा नही ऐसे वक्त उनके दुख को खुशी में तब्दील करने के लिए
उनके बीच पहुँची .जो तमाम बच्चों में खाद्य सामिग्री वितरण कर खुशियां मनाईं.

बच्चे भी महिला थाना प्रभारी को पाकर काफी खुश हुए।
इस दौरान महिला थाना प्रभारी द्वारा बच्चो को कोरोना के प्रति जागरूक किया और उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने और हाथों को अच्छी तरह से धुलने के बारे में बताइं जो बच्चों ने भी महिला थाना प्रभारी की बात को सुनकर काफी खुश हुए।

Related Articles

Back to top button