आप सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, जानें वजह

दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को बताया शिष्टाचारिक भेंट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव  से पहले मुलाकातों का सिलसिलाजारी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले. इस मुलाकात को लेकर सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गई.

अखिलेश यादव से मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आप के प्रभारी संजय सिंह बुधवार को लखनऊ स्थित ‘जनेश्वर ट्रस्ट’ के दफ्तर पहुंचे और वहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली. हालांकि सपा ने दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को शिष्टाचारिक भेंट बताया है.

आपको बता दे बीते मंगलवार को अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी से मुलाकात की थी. जिसके बाद से गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है.अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर जयंत चौधरी के साथ फोटो ट्वीट कर गठबंधन पर मुहर लगाते हुए सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

Related Articles

Back to top button