मोदी के जीतते ही आरएसएस प्रमुख का राम मंदिर को लेकर ये ज़बरदस्त एलान

उदयपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़गांव इलाके के प्रताप गौरव केंद्र में नवनिर्मित भक्तिधाम प्राणप्रतिष्ठा और जन समर्पण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने राम मंदिर से जुड़े एक सवाल पर कहा कि राम का काम करना है और राम का काम तो हो कर रहेगा।राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा कि ‘ राम का काम करना है। अपना ही काम है, अपना काम हम खुद करेंगे। भारत का महाशक्ति बनना बाकी देशों के महाशक्ति बनने से अलग रहेगा। शक्ति, शक्ति है, उसका उपयोग राम करते हैं तो दूसरी बात है, रावण करता है तो दूसरा मतलब।’ मोहन भागवत ने ये बातें आयोध्या में राम मंदिर बनवाने पर ही कहीं। पहले भी मोहन भागवत ने बीजपी सरकार पर राम मंदिर बनवाने के लिए दबाव डाला था। वहीं नरेंद्र मोदी यह फैसला कोर्ट के ज़रिए हल करवाना चाहती है। राम मंदिर का केस फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

कथावाचक मोरारी बापू की मौजूदगी में  भागवत ने कहा कि ‘इतिहास कहता है कि जिस देश के लोग सजग, शीलवान, सक्रिय और बलवान हों, उस देश का भाग्य निरंतर आगे बढ़ता है।’ भागवत ने कहा कि ‘हमेशा चर्चा होती है कि भारत विश्वशक्ति बनेगा लेकिन उससे पहले हमारे पास एक डर का एक डंडा अवश्य होना चाहिए। तभी दुनिया मानेगी।’ मोहन भागवत ने मोरारी बापू के संबोधन को याद दिलाते हुए कहा कि राम का काम सभी को करना है और राम का काम होकर रहेगा।

Related Articles

Back to top button