पाकिस्तान में क्यों जबरन हो रहे बलोच लोग , सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन
बलूचिस्तान में बढ़ती हत्याओं और अपहरण की घटनाओं के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन हो रहे हैं। ताजा प्रदर्शन 24 वर्षीय बलोच युवक बालाजी मौला बख्श की रियासत में हत्या के बाद शुरू हुए हैं।
पाकिस्तान का बलूचिस्तान सूबा इन दोनों नागरिकों के विरोध की वजह से उबल रहा है। इन प्रदर्शनों की शुरुआत पिछले साल हो गई थी जो नए साल में भी जारी है। एक्टिविस्ट महरंज बलोच इस पूरे विरोध का चेहरा बनी हुई है। प्रदर्शन कार्यों का कहना है कि बलूचिस्तान में हत्याएं और अपहरण की घटनाएं बहुत अधिक बढ़ गई है उधर पाकिस्तान की सेवा ने गुस्से को शांत करने के लिए कार्रवाई भी तेज कर दिया। जिसका मानवाधिकार संगठनों ने विरोध किया है। इस बीच संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
आखिर बलूचिस्तान में क्या हो रहा हैं?
बलूचिस्तान में बढ़ते मानव अधिकार के उल्लंघन को लेकर बवाल मचा हुआ है। यहां जबरन गायब किए जाने और न्यायतर हत्याओं (एक्स्ट्रा जुडिशल किलिंग) को खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदेशों की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी जो आज भी जारी है। घटनाक्रमों की बात करें तो 3 जनवरी को देशव्यापी ‘शटर डाउन स्ट्राइक’ आयोजित की गई जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। यह हड़ताल देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक्का कर के एक बयान के बाद बुलाई गई जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी करार कर दिया है।