ईरान में महिलाओ की बगावत उतार फेंके हिजाब, देखिए विडिओ।

ईरान में हिजाब उतारना कनूनी अपराध, जाने महिलाओ ने क्यों उतारे हिजाब।

ईरान में एक हादसे में जहां पर महसा अमीनी नामक युवती को घसीटते हुए पुलिस उसे ले गई और उसे जबरदस्ती पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठ लिया। उसके भाई ने उन्हे रोकने की कोशिश की लेकीन उन्होंने बोला की उसकी बहन को ‘री-एजुकेशन’ के लिए पुलिस स्टेशन ले जा रहे है। वहा पर पुलिस कस्टडी में अधिक पिटाई होने की वजाह से उसकी मौत हो गई। इसकी हत्या की वजाह से ईरानी महिलाये विरोध पर उतर गई।

ईरान में यह विवाद रविवार को और भी ज्यादा बढ़ गया। 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद इस शिया मुल्क में जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। हिजाब को लेकर बरती जा रही है कट्टरता। इसी विरोध में ईरानी महिलाओ ने हिजाब उतार कर किया विरोध और साथ ही में लगाए ‘तानाशाह को मौत’ के नारे।

शुभंकर मिश्रा ने ट्वीट कर बताया की ईरानी महिलाओ ने किया हिजाब उतार कर किया विरोध।

Related Articles

Back to top button