24 घंटे में देश में कोरोना के 67208 नए मामले

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के नए मामले पाये जाने की रफ्तार धीमी हो रही है. हालांकि, बुधवार को नए कोविड केस में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. डाटा वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के अनुसार भारत में बुधवार को 67 हजार 208 नए मामले पाए गए और 2 हजार 330लोगों की मौत हुई. वहीं, बीते दिन 1 लाख 3 हजार 570 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 97 लाख 313 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 लोग ठीक हो गए हैं. अब तक इस वायरस से 3 लाख 81 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 71 दिन बाद एक्टिव केस 8 लाख तक पहुंचे हैं. फिलहाल 8 लाख 26 हजार 740 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार 251 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

नए मामलों और रिकवरी की बात करें मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और दादरा-नगर हवेली, दमन दीव (केंद्र शासित प्रदेश) में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों की संख्या रही. वहीं बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों की अपेक्षा, बीमारी से उबरने वालों संख्या ज्यादा रही.

टीके की 26.53 करोड़ से अधिक खुराक लगाई 

वहीं देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 26.53 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है जिसमें से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को दी गई 4.81 करोड़ से अधिक खुराक शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 20,67,085 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 67,447 को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से उक्त आयु वर्ग के कुल मिलाकर 4,72,06,953 लोगों को पहली खुराक और 9,68,098 को दूसरी खुराक दी गई है. बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है.

बुधवार रात 8 बजे तैयार की गई अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 26,53,17,472 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 152वें दिन (16 जून) को टीके की कुल 32,62,233 खुराक दी गईं. इसमें से 29,05,658 लाभार्थियों को पहली खुराक और 3,56,575 को दूसरी खुराक दी गई. दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार की जाएगी.

महाराष्ट्र में आए 10 हजार मामले

उधर महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,107 नये मामले सामने आये जबकि 237 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं गुजरात में इस महामारी के 298 नये मामले दर्ज किये गये जबकि पांच और मरीजों की मौत हो गई. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,34,880 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1,15,390 पर पहुंच गई है. राज्य में दिन के दौरान 10,567 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 573 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक कुल 9,88,745 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. राज्य में बुधवार को 227 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 925 लोगों ने गृह-पृथकवास पूरा किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से और 12 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,88,745 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,64,265 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 11,126 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं संक्रमण से 13,354 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में 935 और लोग हुए ठीक

इसके साथ ही  गुजरात में इस महामारी के 298 नये मामले दर्ज किये गये जबकि पांच और मरीजों की मौत हो गई. गुजरात राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,376 हो गई हैं जबकि मृतकों की संख्या 10,012 पर पहुंच गई हैं. अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान 935 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,03,122 हो गई हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,242 हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 280 नये मामले सामने आये. वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार गत 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 8865 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है. आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 928 लोग संक्रमण से ठीक हुए. इस समय राज्य में 4962 मरीज उपचाराधीन हैं.

यूपी में आए 310 नए मामले

दूसरी ओर दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए तथा 25 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर गिरकर 0.27 फीसदी हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण से अब तक कुल 24,876 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 14,31,710 हो गई है. बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि 14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 50 और लोगों की मौत हो गई तथा 310 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 21963 हो गई है. राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 6496 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 286396 नमूनों की जांच की गई.

 

Related Articles

Back to top button