बीजेपी से इंच इंच लड़ेंगे हमारे 52 सांसद, आखिर जोश में आए राहुल गाँधी

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में एक बार फिर से सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है | इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहाँ मौजूद थे | इस्तीफे पर अड़े हुए राहुल गाँधी ने कांग्रेस नेताओं में जान फूंकते हुए उन्हें आक्रामक और मजबूत बने रहने के लिए कहा है | राहुल गांधी ने कहा कि हम 52 सांसद ही बीजेपी से लड़ने के लिए काफी हैं | संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोटरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस सदस्यों को यह याद रखना है कि हम सब संविधान के लिए लड़ रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी के लिए लड़ रहे हैं |राहुल ने यह भी कहा कि हमें मजबूत और आक्रामक रहना होगा | लोकसभा चुनाव में बेहद कम सीट जीतने के बावजूद राहुल ने ताकतवर होने का अहसास कराया और कहा कि हम 52 सांसद हैं और मैं गारंटी देता हूं कि ये 52 ही बीजेपी से इंच- इंच लड़ने के लिए काफी है|

सोनिया गांधी ने संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट करने वाले 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया | इस बैठक में नेता विपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी पर छोड़ दी गई | यानी लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से नेता विपक्ष कौन बनेगा, ये तय करने की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को दी गई है | कांग्रेस इस बार सिर्फ 52 सीटों पर जीती है और उन्हें विपक्ष बनने के लिए 55 सीटों की ज़रूरत थी जो कांग्रेस के पास नहीं है | इस सबके बावजूद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अपने कार्यकर्ताओ को मजबूती से पेश आने को कहा है |

Related Articles

Back to top button